इंदौर में सैलरी नहीं मिलने से जूनियर डॉक्टराें ने काम किया बंद, लिखा – न्याय बिना सर्विस नहीं

इंदौर, इंदौर के महाराजा यशवन्तराव अस्पताल में गुरुवार काे जूनियर डाॅक्टर काम बंद कर हड़ताल पर चले गए। जूनियर डाॅक्टर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनके लंबित मांगें नहीं मानी गई है तो शुक्रवार से होने वाली हड़ताल के बाद परेशानी के लिए तैयार रहे। एमवाय के गेट पर लामबंद हुए डॉक्टरों ने तख्ती पर लिखा – न्याय बिना सर्विस नहीं। जूडा डाॅक्टर सैलरी और अन्य मांगाें पर सुनवाई नहीं होने से नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे कोरोना काल में उन्होंने ड्यूटी दी है। शुरुआत में उन्हें कहा गया था कि कोविड ड्यूटी करने पर उनकी सैलरी में 10 हजार रुपए और बढ़ा दिए जाएंगे। लेकिन वो रुपए तो नहीं मिले, ऊपर से तीन महीने की बेसिक सैलरी भी अब तक नहीं मिली।
ये खबर भी पढ़िए – कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली सरकार घर पर ही ऑक्सीजन पहुंचाएगी, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम