सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में एक महिला समेत दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मौके से पुलिस ने बंदूक समेत मृत नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि चिंतागुफा थाने से संयुक्त पुलिस बल ग्राम टोकनपली की ओर गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि मौके से एक महिला सहित दो वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।
श्री मीणा ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान दो भरमार बंदूक, जिंदा कारतूस, पि_ू, वायर, नक्सल साहित्य, वर्दी, दवाईयां और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गयी हैं।