मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोर रुख से शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स फिसला

मुंबई : विदेशी पूंजी निकासी के बीच बिजली, रियल्टी, तेल एवं गैस और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से आज शुरूआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 137 अंक गिरकर 35,325.98 अंक पर रहा। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरूआती गिरावट ने भी शेयर बाजार पर दबाव डाला। ब्रोकरों ने कहा कि निरंतर पूंजी निकासी के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट से यहां घरेलू शेयर बाजार प्रभावित हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 137.10 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 35,325.98 अंक पर आ गया।
शेयर बाजार में गिरावट देखी गई
पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 559.87 अंक चढ़ा था। इसी प्रकार , निफ्टी भी शुरूआती दौर में 50.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 10,717.70 अंक पर रहा। अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, कल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 525.40 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,197.89 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की। एशियाई बाजारों में,
10,717.70 अंक पर रहा
जापान का निक्केई सूचकांक शुरूआती कारोबार में 0.20 प्रतिशत गिरा जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.30 प्रतिशत लुढक़ा। चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 1.29 प्रतिशत गिरा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक कल कारोबार की समाप्ति पर 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।