मुंबई : सेंसेक्स टुडे लाइव : सेंसेक्स 416 अंक चढक़र हुआ बंद, निफ्टी में भी जोरदार बढ़त

मुंबई : शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार उछाल देखने को मिली है। तेज बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार दिन के अंत में भी बढ़त के साथ ही बंद हुआ।सेंसेक्स 416 अंक चढक़र 35,322 और निफ्टी 121.80 अंक उछाल के साथ 10736.15 पर बंद हुआ। कई दिनों के बाद शेयर बाजार में एक दिन में इतनी तेज उछाल देखने को मिली है। इससे पहले सुबह कारोबार की शुरुआत सेंसेक्स में 184.70 अंकों की वृद्धि के साथ हुई थी। इसके अलावा निफ्टी भी 57 अंकों की तेजी के साथ 10672.15 पर खुला था।
2 ) मुंबई : केनरा बैंक को 4,222 करोड़ रुपये का घाटा
मुंबई ,31 मई (आरएनएस)। वित्त वर्ष 2016-17 में केनरा बैंक को कुल 4,222.24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि बैंक की कुल आय 48,194.94 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में केनरा बैंक ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसने कुल 4,222.24 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 1,121.92 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
पिछले वित्त वर्ष में बैंक की आय 48,194.94 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 48,942.04 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक ने बुरे कर्जों (फंसे हुए कर्जों) के लिए 16,109.10 करोड़ रुपये का प्रावधान (अपने खाते से भरा) किया, जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष में 7,271.97 करोड़ रुपये थी।