मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
बंद रहेंगे संग्रहालय और स्मारक, पुरानी जेल-भेल दशहरा मैदान अस्थायी जेल घोषित

भोपाल:(Fourth Eye News) कोरोना वायरस की समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश स्थित सभी पुरातत्व संग्रहालय और राज्य संरक्षित स्मारक आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। संग्रहालयों और स्मारकों में दर्शकों का प्रवेश पूर्णत: बंद रहेगा।
आयुक्त पुरातत्व पंकज राग ने संग्रहालयों और स्मारकों के अधिकारियों-कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है। इन संग्रहालयों और स्मारकों के समस्त स्टॉफ को कर्त्तव्य पर यथावत उपस्थित रहने को कहा गया है।
इधर राज्य शासन ने भोपाल स्थित पुरानी जेल परिसर एवं भेल दशहरा मैदान को विधानसभा सत्र के मद्देनजर 13 अप्रैल 2020 तक अस्थायी जेल घोषित किया है। इस संबंध में जेल विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।