IPL से मुस्तफ़िजुर की छुट्टी, बांग्लादेश बोला – ‘इंसल्ट’, अब T20 वर्ल्ड कप मैच इंडिया से हटाने की तैयारी!

भारत के खिलाफ ताज़ा विवाद के बीच बांग्लादेश ने धमकी भरा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। खबर है कि IPL 2026 से बांग्लादेशी स्टार पेसर मुस्तफ़िजुर रहमान को ड्रॉप किए जाने के बाद ढाका में इसे “राष्ट्रीय अपमान” की तरह प्रोजेक्ट किया जा रहा है। बांग्लादेश के एक प्रभावशाली विधि प्रोफेसर और कमेंटेटर डॉ. आसिफ नज़रूल ने इसे खुलकर “इंसल्ट” बताया और क्रिकेट बोर्ड से मांग की कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच भारत की जगह श्रीलंका शिफ्ट कराए जाएं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार के एक सलाहकार ने ICC के पास औपचारिक तौर पर रिक्वेस्ट भेजने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें कहा जाएगा कि भारत में खिलाड़ियों के साथ “इंसाफ नहीं होता” और सुरक्षा तथा सम्मान दोनों पर सवाल हैं। दूसरी तरफ भारतीय बोर्ड BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफ़िजुर को रिलीज़ करने के फैसले को “टीम कॉम्बिनेशन और परफॉर्मेंस” से जोड़ा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे “पॉलिटिकल प्रेशर या लाबिंग” की बहस में घसीटा जा रहा है।




