Rohit Sharma PPE किट पहनकर परिवार सहित UAE रवाना, IPL 2020 में लेंगे हिस्सा
मुंबई: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भी अपने परिवार के साथ UAE रवाना हुए । दरअसल IPL 2020 में हिस्सा लेने के लिए टीमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE)पहुंचने लगी हैं । इसी बीच चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम भी UAE के लिए रवाना हुई । इस दौरान खास बात यह रही है कि पूरी टीम पीपीई किट पहनकर यूएई के लिए रवाना हुई ।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भी अपने परिवार के साथ UAE रवाना हुए । उन्होने अपने परिवार के संग उड़ान भरी है. रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए ।
मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं । सभी खिलाड़ी कोरोना वायरस के चलते पूरी सुरक्षा के साथ पीपीई किट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा और उनकी पत्नी ने भी पीपीई किट पहन रखी है ।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े