छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

नरवा विकास कार्यक्रम: देवरानी-जेठानी नाला में में जल संरक्षण के लिए कई उपाय

रायपुर,  राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा विकास कार्यक्रम के तहत आज बालोद वन मंडल में कैम्पा मद के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा तथा राज्य योजना आयोग के सदस्य सुब्रमण्यम सहित वरिष्ठ अधिकारियों के दल द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया।

दल द्वारा इस दौरान पहाड़ी की चोटी से घाटी तक देवरानी-जेठानी नाले के जल निकासी का पैदल चलकर मौके पर जायजा लिया गया और वहां सही ढंग से निर्माण कार्यों के संचालन पर इसकी सराहना की गई।

इस दौरान दल द्वारा निर्माणाधीन दो नग स्टाप डेम तथा मृदा क्षरण को रोकने के लिए कच्ची गैबियन संचरना का भी अवलोकन किया गया। साथ ही दल द्वारा यहां गुरूर वन परिक्षेत्र में निर्माणाधीन परकुलेशन टेंक को भी बहुत उपयोगी बताया गया। इनके निर्माण से क्षेत्र के आस-पास 3 हजार 500 हेक्टेयर भूमि का उपचारण होगा।

दल द्वारा वर्तमान में कोविड-19 लॉकडाउन की विकट परिस्थिति में वनवासी ग्रामीणों के आर्थिक उन्नयन तथा रोजगार सृजन के लिए बालोद वन मंडल द्वारा नरवा विकास कार्यक्रम जैसे  विभिन्न कार्यों की सराहना की गई। कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि निरीक्षण दल में मुख्य वन संरक्षक दुर्ग शालिनी रैना तथा एम.वेंकटाचलम और बालोद के वन मंडलाधिकारी सतोविशा सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी शामिल थे।

 

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Update  और MP Corona Update  देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

National न्यूज  Chhattisgarh  और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button