राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जिला पंचायत में बीएलओ सम्मानित, 10 नए मतदाताओं को मिले ईपीआईसी कार्ड

रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज सुबह 10 बजे जिला पंचायत में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया गया, वहीं नव पंजीकृत मतदाताओं को ईपीआईसी कार्ड प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनीता डहरिया ने नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जो जनता के लिए और जनता द्वारा संचालित होता है। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी दबाव या प्रलोभन से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर ने कहा कि मतदान संविधान द्वारा प्रदत्त एक महत्वपूर्ण अधिकार है, लेकिन अधिकारों के साथ मूल कर्तव्यों का पालन करना भी हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
कलेक्टर विनय लंगेह ने बताया कि जिले में मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन रखने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महासमुंद जिले में लगभग 8 लाख मतदाता हैं और नए मतदाता फॉर्म-6 के जरिए सूची में जुड़ रहे हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत नंदनवार ने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता का एक समान वोट होता है। 18 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक नागरिक को मताधिकार मिलता है और शहरी-ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता को और मजबूत करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मतदाता अधिकार और जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। इस दौरान बीएलओ सुधा रात्रे, लेखा पटेल, हेमलता निषाद और अंजू प्रजापति को सम्मानित किया गया। वहीं डगेश साहू, आदित्य गोतमारे, कुणाल यादव, आयुष सोनी सहित 10 युवाओं को ईपीआईसी कार्ड देकर बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।




