छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबस्तररायपुर

रायपुर : राष्ट्रपति ने किया संचार क्रांति योजना का शुभारंभ

रायपुर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान गुरूवार को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के समीपस्थ ग्राम डिमरापाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना का शुभारंभ किया। राष्ट्रपति ने तीन लोगों को स्मार्टफोन वितरित कर योजना की शुरूआत की।

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=PZ2x_jpH0ks

इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज से बस्तर में नये युग की शुरूआत हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में डिजिटिलाईजेशन को बढ़ावा देने के लिए ये योजना काफी बेहतर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 50 लाख लोगों को स्मार्टफोन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बस्तर नेट का विस्तार किया जा रहा है,

ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : नक्सली स्पाईक होल में फंसकर दो जवान घायल

जिसका फायदा बस्तर के विकास में दिखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 लाख महिलाओं के हाथों में स्मार्टफोन दिखेगा। महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है। ये बदलता बस्तर है, ये बढ़ता बस्तर है जिसकी शुरुआत आज हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button