लोक संस्कृति और विकास की झलक से सजा नवागढ़ का हाई स्कूल मैदान
छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे, बेमेतरा में रजत महोत्सव की धूम

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर बेमेतरा जिले में भव्य रजत महोत्सव का आयोजन किया गया। नवागढ़ विकासखंड के हाई स्कूल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह आयोजन शुरू हुआ।
मौके पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने छात्राओं को नोनी सुरक्षा और सुकन्या समृद्धि योजनाओं के तहत पासबुक और समरसता प्रमाण पत्र वितरित किए, साथ ही किसानों को बैटरी संचालित स्प्रे पंप भी प्रदान किए गए।
सांस्कृतिक प्रस्तुति “पुरखा के सुरता” के जरिए छत्तीसगढ़ की लोक परंपराओं और गीत-संगीत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। “हमर संस्कृति हमर विरासत” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहरों को गौरवान्वित किया।
रजत महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ फूड फेस्टिवल में पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया, जबकि विभिन्न विभागों के स्टॉलों से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लोगों के बीच लोकप्रिय रहा।
मंत्री ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और आधारभूत संरचना में अभूतपूर्व प्रगति की है। राज्य की समृद्धि में किसानों, महिलाओं और युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। सरकार हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सतत प्रयासरत है।
कार्यक्रम में खेलों में सफल खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। बेमेतरा कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे और इस उत्सव को सफल बनाया।