छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
किसानों के समर्थन में एक रुपया और एक पैली धान इकट्ठा करेगी NSUI

रायपुर : कांग्रेस का छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) आज से पूरे छत्तीसगढ़ में एक रुपया और एक पैली धान जुटाने का अभियान शुरू करेगा। केंद्र सरकार के कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों की वित्तीय मदद के लिए कांग्रेस ने आनुषांगिक संगठनों को आगे कर दिया है । आपको बता दें कि पैली लकड़ी अथवा मिट्टी से बना एक बर्तन होता है, छत्तीसगढ़ के गांवों में इससे अनाज मापते हैं।