छत्तीसगढ़

पत्नी के प्यार में नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, हाल ही में हुई थी शादी

पलामू में पत्नी के कहने पर नक्सली एरिया कमांडर अभयजी उर्फ सकेन्द्र यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया. गुरुवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने इस बात को सही साबित कर दिया. यहां. पुलिस की दबिश और पत्नी के समझाने पर उसमें बदलाव आया. इतना ही नहीं उसने मुख्यधारा में लौटने और जीवन भर संविधान के अनुसार चलने की कसम भी खाई. छह महीने पहले अभय की शादी हुई थी पुलिस ने पहनाई फूलमाला पलामू के रामगढ़ के रहने वाले अभय ने पलामू के उपायुक्त शशि रंजन और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के सामने 3.15 बोल्ट एक्शन राइफल और 14 गोलियों के साथ आत्मसमर्पण किया. उपायुक्त एवं एसपी ने नक्सली एरिया कमांडर का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उसके मुख्यधारा में लौटने के निर्णय को सराहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button