देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
देश में मरीजों को टीका लगवाने से पहले देने होंगे बीमारी के दस्तावेज

देश में टीकाकरण की तैयारियां तेज हो गई हैं। समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीका लगवाने के लिए लोगों को सबसे पहले कोविन वेबसाइट पर पंजीकरण करना है। स्वास्थ्य मंत्रालय अब मधुमेह, कैंसर, किडनी, लीवर और उच्च रक्तचाप के मरीजों को टीका लगाने की रणनीति बना रहा है। इस बारे में संगठित समिति की दो बैठक हो चुकी हैं।
अगले दो से तीन दिन में समिति की सिफारिशों के आधार पर मंत्रालय पहले से बीमार लोगों की पहचान के तौर तरीकों पर फैसला ले लेगा। इसी प्रक्रिया के तहत बीमार लोगों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज को जोड़ा जाएगा। इसमें अगर कोई व्यक्ति बीमार से ग्रसित है तो उसकी पुष्टि के लिए कोई ना कोई दस्तावेज अपलोड करना होगा जिसका सत्यापन जिला प्रशासन करेगा। इस प्रक्रिया में कोई धोखाधड़ी न हो इसके लिए पंजीकृत डॉक्टर द्वारा जारी दस्तावेज ही मान्य होगा।