Uncategorized
नक्सलियों ने सड़क में लगाई 10 किलो का आईडी बम, पुलिस ने किया बरामद

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सलियों का मंसूबे एक बार फिर पुलिस ने नाकाम किया है, पुलिस ने आईडी बम बरामद किया है। आज सुबह सिहावा थाना इलाके के ग्राम सांकरा से लगभग 08 किमी की दूरी पर खल्लारी थाना जाने के मार्ग पर ग्राम भीरागहीन के पास आईडी मिला, सड़क किनारे मिला था, सिहावा, नगरी पुलिस, डीआरजी, बीडीएस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और उसे डिफ्यूज किया गया। मालूम हो कि वह रास्ता खल्लारी जाने का मुख्य मार्ग है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आईडी मिला है जोकि लगभग पाच किलो का है। जिसे डिफ्यूज कर बरामद कर आगे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इधर बम मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है।