
- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने छह वाहनों और सड़क निर्माण उपकरणों को आग लगा दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल रोधी अभियान) सुंदरराज ने कहा कि मरदून थाना क्षेत्र के मेलावाही गांव के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा था। वहीं पर शनिवार को नक्सलियों ने गाड़ियों और निर्माण उपकरणों में आग लगी। घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ।
- उन्होंने कहा कि सशस्त्र चरमपंथियों का एक समूह मेलावाही और कादेनर गांव के बीच निर्माण स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों को घटनास्थल छोड़ने की धमकी दी। डीआईजी ने बताया कि भागने से पहले नक्सलियों ने बजरी-सीमेंट आदि मिलाने वाली तीन मशीनों, एक ट्रक्टर,एक पिकअप वैन और एक बाइक को आग लगा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचे गई है और नक्सलियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है।