रायपुर : जमीन विक्रय के नाम पर 1.43 करोड़ की धोखाधड़ी

रायपुर : भूखंड विक्रय करने के नाम पर 1.43 करोड़ रूपए लेकर तय भूखंड किसी अन्य को बेचने के एक मामले में सिविल लाईन थाना पुलिस ने मेसर्स वॉईकॉन डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक व अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रूपेश शराफ पिता राजकुमार शराफ 41 वर्ष निवासी सिविल लाईन ने 27 मार्च को शिकायत दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 06 अगस्त 2012 से लेकर 27 मार्च 2018 के मध्य घटना स्थल मेग्नेटो माल में आरोपी मेसर्स वाईकॉन डेवलपर्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड का संचालक वरूण जैन एवं अन्य लोगों के द्वारा लभाण्डी स्थित पटवारी हल्का नंबर 113/14 खसरा 227/6,7,8,9,10 का कुल रक्बा 3.50 एकड़ भूमि जो कि आरोपी वरूण जैन के नाम पर था, का 4559 वर्ग फुट भूमि को विक्रय करने प्रार्थी से सौदा किया।
तय सौदे के अनुसार उक्त भूखंड का विक्रय मूल्य 01 करोड 43 लाख 10 हजार रूपए तय किया गया। प्रार्थी की ओर से तय सौदे की रकम आरोपी को भुगतान किया गया। इसके बाद आरोपी ने उक्त भूमि का रजिस्ट्री करने के बजाए भूमि किसी अन्य को विक्रय कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वरूण जैन व अन्य के खिलाफ धारा 420-34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण जांच में लिया है।