NCC Cadets: सीएम भूपेश बघेल ने की सराहना, बोले इनकी सक्रियता काफी महत्वपूर्ण रही

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित रखने में नेशनल कैडेट्स कोर के कैडेट्स (NCC Cadets) की भी सक्रियता काफी महत्वपूर्ण रही है। राज्य के बिलासपुर में 65, जांजगीर-चांपा में 50, दुर्ग में 25, रायगढ़ में 45, जगदलपुर में 17 और रायपुर जिले में 139 एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) कोरोना वायरस की रोकथाम नियंत्रण एवं बचाव के कार्यो में पुलिस और प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैडेट्स (NCC Cadets) (छात्र-छात्राएं) सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कैडेट्स (NCC Cadets) लोगों फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, शहरों एवं अन्य स्थानों पर बेहतर यातायात प्रबंधन और लोगों को अनिवार्य रूप से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन सभी कैडेट्स (NCC Cadets) और उनके माता-पिता तथा समाज के सभी वर्गो की सक्रिय सहयोग की प्रशंसा करते हुए सराहना की है।
क्वारंटाइन सेन्टर की सुविधाओं से संतुष्ट है प्रवासी मजदूर, खुद स्वास्थ्य मंत्री कर रहे हैं मॉनिटरिंग
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।