छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

जशपुर में युवाओं के सपनों को पंख देंगे एनसीसी के एयर स्क्वाड्रन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के युवाओं के लिए अब कैरियर के नए अवसर खुलने वाले हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मेहनत और दूरदृष्टि से जिले के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी की एयर स्क्वाड्रन की शुरुआत हो गई है। यह छत्तीसगढ़ की तीसरी एयर स्क्वाड्रन है, जो युवाओं को वायु सेना समेत सुरक्षा बलों में करियर बनाने का सुनहरा अवसर देगी।

मुख्यमंत्री ने चयनित 25 मेधावी छात्रों — जिनमें 13 लड़कियां और 12 लड़के शामिल हैं — को कैडेट्स का बैच लगाकर इस नई पहल का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर विंग कमांडर विवेक कुमार साहू ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। साथ ही, स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष और कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस पहल का इतिहास भी खास है। मुख्यमंत्री ने पिछले एनसीसी दिवस पर राज्य के अन्य एयरफील्ड वाले शहरों में भी एयर स्क्वाड्रन स्थापित करने की इच्छा जाहिर की थी। रायपुर के अलावा अब जशपुर में भी हवाई पट्टी की सुविधा का पूरा उपयोग करते हुए उड़ान प्रशिक्षण शुरू हो गया है। मार्च में आगडीह एयरफील्ड को इस उद्देश्य से मंजूरी मिली और एक माइक्रोलाइट विमान को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। करीब 100 कैडेट्स को उड़ान का असली अनुभव मिला, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वयं देखा और कैडेट्स से बातचीत की।

एनसीसी के इस एयर स्क्वाड्रन से युवाओं को न सिर्फ तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि बेहतर रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। यहां के कैडेट्स को सेना में भर्ती के लिए यूपीएससी, एसएसबी और एसएससी परीक्षाओं में विशेष प्राथमिकता मिलती है। एम्स, एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्र भी इस स्क्वाड्रन से जुड़कर अपने करियर की दिशा बदल सकते हैं। महिलाओं के लिए 20 सीटें आरक्षित हैं, जिससे लैंगिक समानता को भी बढ़ावा मिलता है।

इस उपलब्धि से जशपुर के युवा अब आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे और सुरक्षा बलों में अपनी पहचान बना सकेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की यह पहल न सिर्फ जिले के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button