देश

Netflix ने अपने इन दो प्लान में किया बड़ा बदलाव

Netflix,(Fourth Eye News) Netflix भारत के बाजार में मजबूत पकड़ बनाने के लिए नए प्लान की टेस्टिंग कर रहा है. भारत के लिए सबसे सस्ते प्लान भी लॉन्च किए गए हैं. इसी के तहत कुछ वक्त पहले मोबाइल ऑनली प्लान्स भी लॉन्च किए गए थे.

यहां कंपनी ने दो बेसिक प्लान में कुछ बदलाव किए हैं. ये प्लान 199 रुपये और 499 रुपये वाले हैं. 199 रुपये का प्लान सिर्फ मोबाइल के लिए है. ये दोनों प्लान SD हैं. लेकिन अब इन प्लान्स को अपग्रेड करके HD कर दिया गया है. अब इन दोनों प्लान्स के तहत आप 720p में Netflix के कॉन्टेंट देख सकते हैं.

एसडी क्वॉलिटी की बात करें तो इसमें सिर्फ 480p क्वॉलिटी वीडियोज देख सकते हैं. इन दोनों प्लान्स के अलावा दूसरे सभी प्लान्स पहले की तरह ही काम करेंगे. फिलहाल इन दोनों प्लान को अपग्रेड करके कंपनी इसे टेस्ट कर रही है. इसे फाइनल लॉन्च किया जाएगा या नहीं साफ नहीं है.

अभी के लिए सिर्फ इतना है कि अगर आपके पास Netflix के 199 रुपये या 499 रुपये का सब्सक्रिप्शन है तो आप अब HD क्वॉलिटी में नेटफ्लिक्स के कॉन्टेंट देख पाएंगे. नेटफ्लिक्स के दूसरे प्लान्स की बात करें तो फुल एचडी के लिए 649 रुपये के प्लान है, जबकि 799 रुपये के मंथली प्लान में 4K+  क्वॉलिटी मिलती है.

Netflix India ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘हम हमेशा नेटफ्लिक्स एक्सपीरिएंस को बेहतर और इमर्सिव करने के तरीकों पर काम करते हैं. अभी के लिए ये एक टेस्ट है और ये सभी के लिए लॉन्च नहीं भी किए जा सकते हैं.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button