छत्तीसगढ़ और जापान के बीच औद्योगिक सहयोग की नई राहें खुलीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जापान यात्रा के दौरान टोक्यो में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) के वरिष्ठ प्रतिनिधियों — नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू — से मुलाकात कर निवेश और औद्योगिक सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस बैठक में आईटी, टेक्सटाइल, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की संभावनाओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने जेट्रो प्रतिनिधियों को राज्य की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और निवेश के अनुकूल वातावरण से अवगत कराते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
उनका कहना था कि छत्तीसगढ़, भारत के केंद्र में स्थित एक उभरता हुआ औद्योगिक और निवेश केंद्र है, जहां पारदर्शी नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत औद्योगिक ढांचा वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। जेट्रो के साथ हुई इस चर्चा से दोनों पक्षों के बीच आर्थिक सहयोग के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।
जापान प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित ‘Deep Space – To the Moon & Beyond’ प्रदर्शनी का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी अंतरिक्ष विज्ञान और नवाचार की दिशा में एक प्रेरणास्रोत है, जो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में प्रस्तावित स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को नई दिशा दे सकती है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस दौरे से छत्तीसगढ़ को निवेश, नवाचार और तकनीकी सहयोग के ठोस परिणाम मिलेंगे। उनका यह भी कहना था कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल औद्योगिक आत्मनिर्भरता ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की एक मजबूत पहचान स्थापित करना है।