मनी

नईदिल्ली : जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने पेश किया 149 रुपए वाला प्लान, मिलेंगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली : रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए अन्य टेलीकॉम कम्पनियां नए-नए प्लान्स पेश कर रही हैं। इसी दिशा में कदम उठाते हुए एयरटेल ने नए 149 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया है। एयरटेल के 149 रुपए वाले प्लान में बदलाव के बाद अब इसकी सीधे तोर पर टक्कर जियो से होगी। एयरटेल के अपडेटिड 149 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 28 जीबी 4द्द डाटा, एसएमएस और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

एयरटेल ने नए 149 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया है

एयरटेल के 149 रुपए वाले प्लान के तहत यूजर्स को 28 दिनों के लिए 28 जीबी 4द्द डाटा (प्रति दिन 1 जीबी डाटा) मिलेगा। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्रीपेट प्लान में दिन के 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। और तो और जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए इस प्लान को रोमिंग फ्री किया गया है।

गौर हो कि एयरटेल के 199, 448, 509 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स भी बेहद फेसम हैं और इन प्लान्स में यूजर्स को अतिरिक्त डाटा और वैलिडिटी मिलती है।

 2 ) नईदिल्ली : रिलायंस जियोफाई का डेटा कार्ड बाजार पर दबदबा : रिपोर्ट

नई दिल्ली : रिलायंस जियोफाई का डेटा कार्ड सेगमेंट में लगातार दबदबा बना हुआ है। एक रिसर्च रपट में बताया गया कि वर्ष 2018 की पहली तिमाही में रिलायंस जियोफाई की बाजार हिस्सेदारी 73 फीसदी रही। इसके बाद हुआवेई और अल्काटेल का स्थान है। हुआवेई और अल्काटेल का सामूहिक बाजार हिस्सेदारी 24 फीसदी है।

वर्ष 2018 की पहली तिमाही में रिलायंस जियोफाई की बाजार हिस्सेदारी 73 फीसदी रही

साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रपट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल का आयात पिछली तिमाही के मुकाबले 24 फीसदी कम रहा, हुआवेई का आयात नौ फीसदी बढ़ा, जिसकी वजह ई-3372एच-607 और ई-5573सी-609 के आयात में में बढ़ोतरी है। रिलायंस रिटेल जियोफाई मॉडल जेएमआर 541 डेटा कार्ड बाजार में हिस्सेदारी 49 फीसदी के साथ शीर्ष पर है।
साइबरमीडिया रिसर्च की प्रमुख विश्लेषक शिप्रा सिन्हा के मुताबिक, साल 2018 की पहली तिमाही दरअसल भारत में वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही होती है इसलिए उसमें वेंडर नया माल मंगाने के बजाए पहले के स्टॉक को निकालने पर ज्यादा ध्यान देता है। रिलायंस रिटेल ने जनवरी में भारी पैमाने परिमाण में आयात किया मगर उसके बाद मार्च तक धीरे-धीरे कमी का सिलसिला बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button