मुख्यमंत्री ममता ने Corona के बढ़ते मामलों के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार, स्मृति ने किया पलटवार
जलपाईगुड़ी जिले में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हाल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि, भाजपा चुनाव प्रचार के लिए भारी संख्या में बाहरी लोगों को बंगाल बुला रही है. इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के उन दावों को लेकर भी आलोचना की, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने ये कहा था कि पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में से 100 सीटें बीजेपी पहले ही जीत चुकी है. इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ने उनपर निशाना साधा है.
स्मृति ईरानी ने दिया करारा जवाब
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं ये सुनकर दंग हूं कि वो महामारी के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगा रही हैं. लेकिन ये ममता बनर्जी के संस्कार हैं. मोदी जी उन्होंने दीदी कहकर संबोधित करते हैं और वो सार्वजनिक मंच पर बीजेपी की लीडरशिप के बारे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती हैं.
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रधानमंत्री से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए की ये मांगे