नईदिल्ली : जियो पेश करेगा डिश टीवी सर्विस, मात्र 1 रुपए में मिलेंगे 200 चैनल्स

नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने सितम्बर 2016 में भारतीय मार्केट में कदम रखा था। इसके बाद से ही कम्पनी कई आकर्षक प्लान्स और डिवाइसिस के साथ लाइमलाइट में चल रही है। जानकारी के मुताबिक जियो एक और नया धमाका करने की योजना में है। हाल ही में रिलायंस जियो द्वारा डीटीएच सर्विस लांच करने की खबर सामने आई थी। अब यह जानकारी सामने आई है कि जियो 1 रुपए में 200 चैनल उपलब्ध करवाएगी।
डीटीएच सर्विस लांच करने की खबर
नक वैब पोर्टल द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि स्थानियो विक्रेताओं की मानें तो रिलायंस जियो डीसीएच सर्विस लांच करने वाली है और ग्राहकों को मात्र 1 रुपए में 200 टीवी चैनल्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में लोगों को प्रतिदिन 1 रुपए में 200 चैनल्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसका मतलब है कि महीने भर का पैक 28 रुपए का होगा। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मात्र 1 रुपए में 200 टीवी चैनल्स उपलब्ध करवाए जाएंगे
इसी कारण इस जानकारी को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। गौर हो कि हाल ही में रिलायंस जियो के डिश टीवी लांच करने की खबरें सामने आई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जियो की स्टैंडर्ड डीटीएच सर्विस के लिए 200 रुपए जबकी एचडी सर्विस के लिए 400 रुपए वाला पैक लांच किया जाएगा।
2) नईदिल्ली : दुनिया के 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्मार्टफोन्स
नई दिल्ली : प्रतिदिन सैंकड़ों कम्पनियां लाखों स्मार्टफोन्स बेचती हैं और स्मार्टफोन खरीदने वालों की गिनती लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन स्मार्टफोन वर्ल्ड में कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है। काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 की चौथी तिमाही तक हैंडसेट्स की बिक्री से होने वाला 90 प्रतिशत मुनाफा इन 10 स्मार्टफोन्स के कारण हुआ है। इस रिपोर्ट में हैरानीजनकर बात यह है कि सबसे ज्यादा 8 हैंडसेट्स दिग्गज टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल के हैं।
स्मार्टफोन वर्ल्ड में कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स हैं
इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में एप्पल का आईफोन एक्स सबसे पहले नम्बर है जिसने हैंडसेट्स की बिक्री से होने वाले कुल फायदे में 35 प्रतिशत योगदान दिया है। गौर हो कि एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई थी कि कम्पनी आईफोन एक्स की बिक्री से खुश नहीं है और एप्पल ने इसकी प्रोडक्शन भी घटा दी थी लेकिन सबसे ज्यादा फायदा देने वाला भी यही स्मार्टफोन है।इसके बाद दूसरे नम्बर पर आईफोन 8 और तीसरे नम्बर पर आईफोन 8 प्लस आता है जिन्होंने प्रॉफिट शेयर में क्रमश: 19.1 प्रतिशत और 15.2 प्रतिशत योगदान दिया है। लिस्ट में चौथा नम्बर आईफोन 7 का है जिनसे 6.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी है। पांचवें नम्बर पर आईफोन 7 प्लस है जो लगभग डेढ़ साल पुराना होने के बाद भी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी कायम कर सका।
कम्पनी आईफोन एक्स की बिक्री से खुश नहीं है
इसके साथ ही छठे नम्बर पर 3.9 फीसदी प्रॉफिट हिस्सेदारी के साथ सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, 7वें नम्बर पर 1.8 प्रतिशत मुनाफे वाली हिस्सेदारी के साथ आईफोन 6, 8वें नम्बर पर 1.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस, 9वें नम्बर पर 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आईफोन 6एस और 0.9 प्रतिशत मुनाफे के साथ 10वें नम्बर पर आईफोन एसई शामिल है।