देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली : एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, पानी में डूबी डीटीसी बस

नईदिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी. शुक्रवार दोपहर बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया. दिल्ली में बारिश की वजह से कई रास्तों पर जाम लगा. नोएडा, फरीदाबाद, दक्षिणी दिल्ली, रोहिणी समेत कई इलाकों में बारिश तेज हुई. दिल्ली में चल रही मूसलाधार बारिश की वजह से आईटीओ, मंडी हाउस , पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली और साउथ दिल्ली के इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में बारिश की वजह से कई रास्तों पर जाम लगा

मिंटो ब्रिज के नीचे डीटीसी बस पानी में डूब गई.मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बारिश की 15 जुलाई तक लगातार हो सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई में अब तक 75.5 एमएम (मिलीमीटर) बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि पिछले साल इस दौरान 59.1 एमएम बारिश दर्ज की गई थी.

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=5cm1FEINx6o

इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को बारिश हुई थी. उस समय मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री ज्यादा थी. वहीं आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) 81 फीसदी दर्ज की गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button