छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
		
	
	
धमतरी: कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन

धमतरी, कोरोना संक्रमित मरीजों को टेस्ट कराने के बाद अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति, जिसने इस माह की पांच तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो, वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है।
बताया गया है कि सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल को खोलकर उसके दाएं तरफ उपर की ओर चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्ट लिखा आएगा। उसमें क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो। मोबाइल नंबर डालने के बाद उस नंबर पर ओ.टी.पी. आएगा, जिसे पोर्टल में डालने पर उसकी कोविड रिपोर्ट दिखेगी। Óव्यू योर रिपोर्ट में क्लिक करने पर पूरी रिपोर्ट आ जाएगी, जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है।




