छत्तीसगढ़रायपुर

क्रेडिट आउटरीच अभियान : रायपुर में मेगा ऋण शिविर से 624 लोगों को मिला लाभ, 114.36 करोड़ रुपए वितरित

रायपुर। डीएफएस के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला कलेक्टर,सौरभ कुमार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में 27 अक्टूबर को मेगा ऋण शिविर लगाया गया। अग्रणी जिला बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर के तत्वावधान में क्रेडिट आउटरीच अभियान के अंतर्गत मेगा ऋण शिविर का आयोजन रायपुर के टाउनहाल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त सीईओ, जिला पंचायत हरिकृष्ण जोशी ने किया। रंजीत कुमार मंडल, नेटवर्क डीजीएम छत्तीसगढ़ बैंक ऑफ बड़ौदा ने शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों और हितग्राहियों का स्वागत किया। उनसे बैंकिंग सुविधाओं और ऋण के साथ-साथ विभिन्न बैंकिंग योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
अग्रणी जिला प्रबंधक अमित रंजन ने जानकारी दी कि जिले के समस्त बैंकों की ओर से आज के लोन मेला में विभिन्न योजनाओं जैसे एनआरएलएम, पीएमईजीपी, एनयूएलएम, रिटेल लोन में 138 लाभार्थियों/हितग्राहियों को 29.80 करोड रुपए के ऋण वितरण, चेक के माध्यम से किया गया है।

ये खबर भी पढ- की धुन पर अपने आप को रोक नहीं पाए कवासी लखमा,जमकर थिरके मंत्री,सीएम ने किया उत्साहवर्धन

IMG 20211030 WA0030

सभी बैंकों की ओर से 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ऋण के प्रवाह को बढ़ाने के लिए क्रेडिट आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अभी तक जिले में 624 लाभार्थियों को 114.36 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जा चुका है। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से उप महाप्रबंधक एसवी राधाकृष्णन राव, एसएलबीसी से विजय रायकवाड, सहायक महाप्रबंधक, यूको बैंक से उप महाप्रबंधक, सत्यरंजन पंडा, पंजाब नेशनल बैंक से क्षेत्रीय प्रमुख श्री एस. पंडा, जे. एंड के. बैंक से वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार एवं विभिन्न बैंकों के अंचल/क्षेत्रीय कार्यालयों के कार्यपालकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन सत्यरंजन महापात्र , क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बडौदा रायपुर की ओर से किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक भारती, उप क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ बडौदा, रायपुर की ओर से किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button