नईदिल्ली: आप की जीत पर विजयवर्गीय का तंज, उम्मीद है अब हनुमान चालीसा का पाठ विद्यालयों और मदरसों में भी होगा

नईदिल्ली,(Fourth Eye News) दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त कामयाबी मिली है. 70 में से 62 सीटें जीतकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गदगद हैं. देश भर से उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है. लेकिन बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जीत की बधाई देते हुए केजरीवाल पर तंज कसा है.
विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा, आपको को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब दिल्लीवासी बच्चे क्यों वंचित रहे?
दरअसल मंगलवार को चुनाव नतीजों में आप की जीत पक्की होने पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों का आभार व्यक्त किया था. साथ ही कहा था कि आज मंगलवार है और हनुमानजी का दिन है. प्रभु ने अपनी कृपा बरसाई है. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि प्रभु अगले पांच वर्ष तक हमें काम करने की शक्ति दें. ताकि हम दिल्ली को एक बेहतर और सुंदर शहर बना सकें.
इसके बाद केजरीवाल मंगलवार की शाम कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी गए थे. समझा जा रहा है कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल के इसी बयान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है.