अमृतसर ; झगड़ा खत्म कराने गए डीएसपी ने खुद को मारी गोली, मौत
अमृतसर : पंजाब के फरीदकोट जिले में सोमवार को एक डीएसपी ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृत डीएसपी पंजाब विश्वविद्यालय के जैतो परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े को सुलझाने के लिए गए थे और इसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मार ली।
जानकारी के मुताबिक मृत डीएसपी बलजिंदर संधू पंजाब विश्वविद्यालय के जैतो परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच एक विवाद के बाद सुलह कराने पहुंचे थे। इसी दौरान विवाद बढऩे पर छात्रों ने उन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए जिसके चलते उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
आईजी ने की खुदकुशी की पुष्टि
डीएसपी के गोली मारने के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएसपी की मौत के बाद पंजाब पुलिस की ओर से बठिंडा रेंज के आईजी मुखविंदर शीना ने उनकी आत्महत्या की पुष्टि की है, साथ ही आगे की जांच के लिए उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।