
रायपुर : उरला रोड बीरगांव में किशोरी से छेडख़ानी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीरगांव निवासी 13 वर्षीय प्रार्थिया ने कल रात थाने में शिकायत किया कि 31 मार्च के दोपहर वह पैदल कहीं जा रही थी तभी मठपारा निवासी आरोपी रिंकु गंधर्व ने प्रार्थिया को बेईज्जत करने के नियत से हाथ बांह पकड़ा। प्रार्थिया की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 ताहि पास्को एक्ट की धारा 11(1) के तहत अपराध दर्ज किया है।
रायगढ़ : चरित्र शंका को लेकर पति ने गला दबाकर कर पत्नी की कर दी हत्या
रायगढ़ : ग्राम औरदा में एक सिरफिरे पति नरेश खूटे ने अपनी पत्नी तीजमति की चरित्र शंका पर गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को उसकी साडी़ का फंदा बनाकर फांसी पर लटका दिया ताकी मामला आत्महत्या का लगे उसके बाद वह थाना भी पहुंच गया और पत्नी के सिरदर्द के कारण फांसी लगा लेने की कहानी सुना दी लेकिन पुलिस ने लाश का पोस्ट मार्टम कराया तो सारी सच्चायी सामने आ गयी डाक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सांस घुटने से होना बताया और प्रकृति हत्यात्मक बतायी जिस पर पुलिस ने नरेश खूंटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मृतिका को सामाजिक रिवाज के अनुसार लगभग दो माह पुर्व नरेश खूंटे चुड़ी पहना कर पत्नी के रूप में रखा था । दोनो साथ में ईटा बनाने मजदुरी करने जाते थे।उसे मृतिका के चरित्र पर शंका होने लगी थी , दोनों में विवाद भी होता था । इसी कारण नरेश ने तीजमति खूंटे की गला दबा कर हत्या कर दी और अपने आप को बचाने के लिए घटना को फांसी का रूप देने का प्रयास किया ।पुलिस ने कलधारा 302,201 भादंवि पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
रायगढ़ : शराब के लिये पैसे नहीं देने पर बड़े भाई की हत्या करने वाला छोटा भाई गिरफ्तार
रायगढ़ : शराब पीने के लिये पैसे मांगने पर हुये विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी । घटना की रिपोर्ट मृतक की मां साधवी बेक ने कल पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में दर्ज करायी । रविवार को पास्का त्यौहार था, सुबह करीब 10 बजे वह अपने खेत तरफ महुआ बीनने गई थी, जहां से शाम करीब 5.30 बजे वापस घर आयी तो देखी घर पर इसका मझला बेटा राजेश बेक उम्र 23 वर्ष कमरे में चादर ओढे लेटा था जिसे आवाज देने पर जवाब नहीं दिया तो हिलाकर देखी वह मृत पडा था । छोटा बेटा सुरेश बेक को पूछी कि क्या हुआ है तो सुरेश बेक ने अपनी मां को बताया कि करीब 5 बजे शाम भाई राजेश बेक शराब पीकर आया और शराब पीने के लिये पैसा मांगा, नहीं देने पर झगडा करने लगा , जिसे गुस्सा में दो झापड गाल में मारा जिससे राजेश बेक जमीन पर गिर गिरा, जिसके गर्दन को पैर से दबा दिया तो वह मर गया है। घटना की पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में रिपोर्ट दर्ज करायी, रिपोर्ट पर धारा 302 भादंवि के तहत सुरेश बेक पर दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।