मनी

नई दिल्ली : सेंसेक्स 116 अंक गिरकर 35060 के स्तर पर, रियल्टी शेयर्स में बिकवाली

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। करीब 11.15 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 116 अंक की ग्रावट के साथ 35060 के स्तर पर और निफ्टी 55 अंक की कमजोरी के साथ 10662 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान मिडकैप इंडेक्स में 1.29 फीसद और स्मॉलकैप में 1.16 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19 अंक की कमजोरी के साथ 35156 के स्तर पर और निफ्टी 18 अंक की बढ़त के साथ 10732 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.47 फीसद और स्मॉलकैप में 0.31 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। बुधवार को हुई फेड की बैठक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है

इसकी यथास्थिति 1.50 से 1.75 फीसद के दायरे में रखी गई है। बैठक में अगले महीने दरों में वृद्धि करने के संकेत भी दिये गये हैं। साथ ही फेडरल रिजर्व ने महंगाई के दृष्टिकोण में बढ़ते भरोसे के भी संकेत दिये हैं। हालांकि 10 साल की यील्ड में 2.96 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

फेडरल रिजर्व ने महंगाई के दृष्टिकोण में बढ़ते भरोसे के भी संकेत दिये हैं

प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.72 फीसद की कमजोरी के साथ 23924 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.72 फीसद की कमजोरी के साथ 2635 के स्तर पर और नैस्डैक 0.42 फीसद की कमजोरी के साथ 7100 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वैश्विक बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

2635 के स्तर पर और नैस्डैक 0.42 फीसद की कमजोरी के साथ 7100 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

जापान का निक्केई 0.16 फीसद की कमजोरी के साथ 22472 के स्तर पर, शांघाई 0.16 फीसद की कमजोरी के साथ 3076 के स्तर पर और हैंगसैंग 1.66 फीसद की कमजोरी के साथ 30213 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.27 फीसद), ऑटो (0.41 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.01 फीसद), आईटी (0.80 फीसद), मेटल (0.05 फीसद), फार्मा (0.38 फीसद) और रियल्टी (0.62 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button