नईदिल्ली : सेंसेक्स टुडे लाइव: कर्नाटक चुनाव परिणाम में बीजेपी की बढ़त देख तेज हुआ शेयर बाजार, 400 अंक चढ़ा

नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत मिलते देख शेयर बाजार जश्न मनाने लगा है। सेंसेक्स 400 से ज्यादा अकों की उछाल के साथ 35,900 का आंकड़ा पार कर चुका है, तो निफ्टी भी बढ़त का शतक लगाकर 10,900 अंक क्रॉस कर गया। इससे पहले चुनाव परिणाम की उहापोह की स्थिति के बीच शेयर बाजार में मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 19 पॉइंट गिरकर 35,537 पर खुला तो 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी में 6 अंक की मजबूती से 10,812 पॉइंट्स पर ट्रेडिंग शुरू हुई।
सेंसेक्स 400 से ज्यादा अकों की उछाल के साथ 35,900 का आंकड़ा पार कर चुका है
शुरुआती कारोबार में एनएसई पर बढऩेवाले शेयरों में शामिल डी पी वायर्स लि. 12.96 प्रतिशत, नगा धुनेसरी ग्रुप लि. 10 प्रतिशत, न्यूलैंड्स ग्लोबल इंडस्ट्रीज 9.09 प्रतिशत, हिंडाल्को केमिकल्स लि. 8.13 प्रतिशत, बीएफ इन्वेस्टमेंट 7.29 प्रतिशत, बीएफ यूटिलिटीज 7.29 प्रतिशत, एसआरएस लि. 6.67 प्रतिशत चढ़ गए। इस दौरान बीएसई पर रितेश प्रॉपर्टीज ऐंड इंडस्ट्रीज लि. के शेयर 18.17 प्रतिशत, आरएमसी स्विचगेयर्स लि. के 14.55 प्रतिशत, ऐंबिशन माइका लि. के 11.53 प्रतिशत, कॉनकार्ड ड्रग्स लि. के 11.16 प्रतिशत, कोनार्ट इंजिनियरिंग के 10.38 प्रतिशत, केकल्पना इंडस्ट्रीज के 10.30 प्रतिशत जबकि सागरसॉफ्ट (इंडिया) लि. के शेयर 10 प्रतिशत मजबूत हो गए।
बीएफ इन्वेस्टमेंट 7.29 प्रतिशत, बीएफ यूटिलिटीज 7.29 प्रतिशत, एसआरएस लि. 6.67 प्रतिशत चढ़ गए
वहीं, एनएसई पर राज रेयॉन, शेखावटी पॉलि, एनके इंडस्ट्रीज, अवध सुगर ऐंड एनर्जी लि., पीसी जूलर, केसर एंटरप्राइज जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई और इनके शेयर क्रमश: 20 प्रतिशत, 14.29 प्रतिश, 8.20 प्रतिशत, 7.72 प्रतिशत, 7.03 प्रतिशत और 6.79 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं, बीएसई पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई, उनमें शामिल ऑथम इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. के शेयर 15 प्रतिशत, वामशी रबर 11.15 प्रतिशत, हिंदुस्तान अधेसिव्स 9.90 प्रतिशत, रिजेंट एंटरप्राइजेज 9.78 प्रतिशत, कंट्री कोंडोज 9.67 प्रतिशत, फ्रंटलाइन सिक्यॉरिटीज 9.16 प्रतिशत टूट गए।
वहीं, बीएसई पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई
बहरहाल 9:45 बजे खबर लिखने तक निफ्टी बैंक 0.56 प्रतिशत यानी 60.20 अंक मजबूत होकर 10,866.80 जबकि निफ्टी आईटी 0.38 प्रतिशत यानी 50.15 अंक मजबूत होकर 13,492.30 अंक पर था। वहीं, सेंसेक्स 237.71 प्रतिशत यानी 0.67 प्रतिशत मजबूत होकर 35,794 जबकि निफ्टी 59.95 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,866.55 पॉइंट पर पहुंच गया।