नईदिल्ली: शाहीन बाग पर 17 फरवरी को सुनवाई, सुप्रीमकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को भेजा है नोटिस

नईदिल्ली, (Fourth Eye News) सुप्रीमकोर्ट ने शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर तत्काल कोई एक्शन लेने के आदेश केंद्र और दिल्ली सरकार को दिया है. इस मामले में सु्प्रीमकोर्ट ने दोनों ही सरकारों को नोटिस जारी किया है.ट
नईदिल्ली: शाहीन बाग फायरिंग से पड़ा वोटों पर असर: थरूर
याचिकाकर्ताओं के वकील ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए कोई आदेश या दिशा-निर्देश देने का न्यायालय से आग्रह किया, जिस पर खंडपीठ ने कहा कि वह फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं कर रही। एक सप्ताह और इंतजार कर लें। न्यायालय ने कहा कि वह पहले प्रतिवादियों का पक्ष जानना चाहता है इसलिए उन्हें नोटिस जारी किया जाता है।
शाहीन बाग में तिरंगे की आड़ में ज्ञान बांटा जा रहा है – मोदी
न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है तथा इस बीच केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके उन्हें उस दिन तक जवाब देने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि शाहीन बाग में पिछले करीब दो महीने से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है जिसे लेकर नोएडा कालिंदी कुंज का मार्ग अवरुद्ध पड़ा है और यात्रियों को प्रतिदिन भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।