देश
वाशिंगटन : फिर सुर्खियों में छाए डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन : अमेरिकी की फस्र्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और उनके पति व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ी दूरियों की अटकलें अब खत्म होती नजर आ रही हैं। एक कार्यक्रम की तस्वीर सामने आने के बाद उसे देखकर ऐसा समझा जा सकता है। दरअसल ये वाक्या उस वक्त हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया, फ्लोरिडा के पार्कलैंड स्थित स्कूल में हुई गोलीबारी में घायल स्टूडेंट्स से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद वे वहां की स्थानीय पुलिस से भी मिले और तुरंत कार्रवाई के लिए उनकी सराहना भी की। इसके बाद वे एक ईवेंट में पहुंचे जहां दोनों साथ में एक सोफे पर बैठे। इसी दौरान मेलानिया अपने पति के हाथों में हाथ डाल कर बैठी थीं।