शिक्षा में नई दिशा: 1122 शिक्षकों की पदोन्नति, शनिवार को सुबह संचालित होंगे स्कूल, पारदर्शिता पर जोर

रायपुर। शिक्षा मंत्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग का कार्यभार संभालते ही 1122 शिक्षकों के पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही अब प्रदेश के सरकारी स्कूल शनिवार को सुबह संचालित होंगे। उच्च न्यायालय की अनुमति मिलते ही प्राचार्य और व्याख्याता पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।
मंत्री यादव ने स्पष्ट किया कि उनका जीवन ग्रामीण परिवेश में बीता है, इसलिए वे गांव और बच्चों की जरूरतों को बेहतर समझते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के शिक्षक सिर्फ पढ़ाने तक सीमित न रहकर समाज में आदर्श प्रस्तुत करने की भूमिका निभाएं। शिक्षण कार्य में लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि प्रदेश के कई शीर्ष अधिकारी और नेता सरकारी स्कूलों से पढ़कर ही आगे बढ़े हैं।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने के लिए गुरुजनों का सम्मान आवश्यक है और शिक्षकों को विद्यार्थियों की प्रारंभिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के अंतर्गत 15 शिक्षकों को “ज्ञानदीप” और “शिक्षा दूत” सम्मान से नवाजा गया। सम्मानित शिक्षकों में दुर्ग, कबीरधाम और बालोद जिले के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे।
कार्यक्रम में विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग नगर निगम की महापौर अलका बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।