छत्तीसगढ़रायपुर

छग कांग्रेस के नए प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे रायपुर, छग के पहले दौरे की दी जानकारी

छग कांग्रेस के नए प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे रायपुर, छग के पहले दौरे की दी जानकारी। प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयार हैं। संगठन को दुरुस्त कर कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारेंगे। आने वाले चुनाव में दुगुनी ताकत से वापसी करेंगे। एक मजबूत विपक्ष का एहसास जनता को जरूर होगा,आज और कल की बैठक पर सचिन पायलट ने कहा। सभी को साथ लेकर आगे चलेंगे।
बीजेपी के “पायलट क्रैश कर देगा” वाले बयान पर सचिन पायलट ने कहा, बीजेपी के प्रोपेगेंडा मशीन को मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता, केंद्र के 10 साल के कार्यकाल में आज हर वर्ग पीड़ित है। भावनात्मक मुद्दों को प्राथमिकता देखकर वोट बटोरने का काम किया है, न्याय यात्रा पर आज चर्चा करेंगे, कल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी
सभी लोकसभा क्षेत्रों के फीडबैक लेंगे।

हार और जीत राजनीति के दो पहलू है, कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता पराजित महसूस नहीं कर रहा है. छग के हर एक गांव और कस्बों में कांग्रेस के झंडे को एक्टिवेट करना है.

अयोध्या नहीं जाने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा

राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए, हम जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं. धर्म की आड पर राजनीति से कोई सुविधा नहीं मिलेगी. मंदिर नहीं जाना आस्था का सवाल है. मुद्दे का ध्रुवीकरण हो रहा है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आपसी विवाद के मामलों पर सचिन पायलट ने कहा, चुनाव में हार के बाद कार्यकर्ताओं में मतभेद रहता है.सब बातों को भूलकर अब आगे की ओर देखना है, कांग्रेस और इंडी गठबंधन कैसे मजबूत होगा यह सुनिश्चित करना है. छत्तीसगढ़ में सब सीट जीतने की कोशिश करेंगे, 2024 के चुनाव में इंडी गठबंधन सरकार बनाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button