छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़: लोक सुराज अभियान में 25 विद्यार्थियों को दिया गया स्थायी जाति प्रमाण-पत्र

रायगढ़,   लोक सुराज अभियान के तहत शनिवार को रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-कांटाहरदी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मांग एवं शिकायतों से संबंधित 933 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें शत-प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नरेश पटेल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए ही 10 ग्राम पंचायतों के बीच में एक समाधान शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि ग्रामवासी शिविर का लाभ उठा सके। उन्होंने ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने  लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई.
राजस्व विभाग द्वारा 25 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण-पत्र दिया गया है। इनमें धीरज, पवन कुमार पटेल, हिमानी, राजनंदनी सिदार, तुलेश्वर, मनोरंजन, साक्षी पटेल, अनिरूद्ध, कक्ती, समीर, सुकवारा, रजनी सिदार, सुरेश कुमार, भोरसिंह सिदार, सविता सिदार, अरूण सारथी, रोहिणी चौहान, गुलशन दास, उमा, सरिता यादव, रविशंकर पटेल, अजय कुमार पटेल, डिलेसर, केवरा बंजारे एवं मनीषा बंजारे शामिल है। आरबी 6-4 के तहत सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया है। इनमें नौरंगपुर के भुनेश्वर सिदार, उत्तम कुमार सिदार, सालिकराम निषाद, नारद साहू, रूपलाल सिदार, कलावती निषाद शामिल है। किसानों को खसरा बी-1 की नकल उपलब्ध करायी गई है इनमें मनोहर, साधराम, बुटाऊ, ईश्वरी प्रसाद एवं कमला शामिल है। कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड एवं दो किसानों को नेपसेक स्प्रेयर पम्प, खाद्य विभाग द्वारा 36 महिलाओं को उज्जवला योजना से लाभान्वित किया गया है एवं 77 लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा गया तथा दो लोगों को नया राशन कार्ड जारी किया गया है. 
जनपद पंचायत रायगढ़ द्वारा 84 हितग्राहियों को आवास योजना के लिए चिन्हांकित किया गया है एवं 15 पात्र लोगों को वृद्धापेंशन की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य योजना के तहत सरपंचों को अपने गांव को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण करने के लिए प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें उमा पटेल, अहिल्या पटेल, गोपाल पटेल, नंदकुमार बरेठ, आशा यादव, यशोदा सिदार, हेमलता पटेल, गौरी बाई पटेल, चमेली नायक शामिल है। साथ ही 4 हितग्राहियों को एलईडी बल्ब वितरण किया गया। इनमें संपत बघेल, दिनेश खाण्डे, अमृत लाल एवं गनपत लाल शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button