कोरबा में धीवर समाज का नववर्ष मिलन समारोह, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सौहार्द का संदेश

कोरबा में धीवर समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित नववर्ष एवं पारिवारिक मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन जूनियर रिक्रिएशन क्लब, एसईसीएल मानिकपुर में हुआ, जहां समाजजनों ने एकजुट होकर नववर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु रामचंद्र की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई और अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया।
प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग, श्रम एवं आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश और देश की प्रगति में सभी समाजों की समान भागीदारी आवश्यक है। समाज के विकास से ही राष्ट्र सशक्त बनता है। उन्होंने धीवर समाज को प्रभु राम के आदर्शों पर चलने वाला समाज बताते हुए कहा कि इस समाज का स्नेह और सहयोग उन्हें सदैव मिलता रहा है।
कार्यक्रम में महापौर संजू देवी राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समरसता और पारिवारिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण है, जो समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद नरेन्द्र देवांगन और प्रफुल्ल तिवारी भी मौजूद रहे। नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि शिक्षा, संगठन और सेवा के रास्ते पर चलकर ही समाज, प्रदेश और देश नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।
समारोह में समाज की प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिनकी प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। अंत में ट्रस्ट की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।




