नईदिल्ली : विश्व कप-2019 : किसमें कितना है दम
नई दिल्ली : वनडे क्रिकेट का महाकुम्भ आईसीसी विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने इसके लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। इस साल भारत तथा मेजबान इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत तीसरी बार और इंग्लैंड पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने की कोशिश करेगा।
इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में इसी साल 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले आईसीसी विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 का विजेता), भारत (1983 और 2011 का विजेता), वेस्टइंडीज (1975 व 1979 का विजेता), पाकिस्तान (1992 का विजेता), श्रीलंका (1996 का विजेता), अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें – पाकिस्तान से क्रिकेट पर बोले विराट कोहली, हमारा रुख सख्त
क्रिकेट की इस सबसे बड़ी प्रतियोगिता को शुरू होने में 100 दिन से भी कम का समय बचा है और विभिन्न देशों के दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीम को इसका प्रबल दावेदार बताना भी शुरू कर दिया है, लेकिन यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि विश्व कप-2019 के लिए इस बार किस टीम में कितना दम है।
मुंबई : महिला क्रिकेट : भारत, श्रीलंका दौरे से बाहर हुईं इंग्लैंड की सोफी
मुंबई : इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सोफी एक्सेल्सटन हाथ में चोट के कारण भारत और श्रीलंका दौर से बाहर हो गई हैं। सोफी सोमवार को भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में खेली थीं जहां इंग्लैंड को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें अभ्यास के दौरान ही चोट लगी थी बावजूद इसके वह दूसरे वनडे में मैदान पर उतरी थीं।
ये खबर भी पढ़ें – कोलकाता : टेस्ट क्रिकेट को मार रहा है कूकाबुरा का गेंद
रिपोर्ट के मुताबिक, सोफी के विकल्प का ऐलान गुरुवार को होने वाले मैच के बाद किया जाएगा। यह सीरीज का आखिरी मैच होगा जहां इंग्लैंड सम्मान बचाने उतरेगी। सीरीज के शुरुआती दो मैच हार कर वह पहले ही सीरीज गंवा चुकी है।
वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत में तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है जो चार मार्च से गुवाहाटी में शुरू हो रही है।