देशबड़ी खबरें
कश्मीर में 5 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

नगर, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एनआईए ने मंगलवार को 5 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के गिरफ्तार किए जा चुके पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेन्द्र सिंह से जुड़े मामले में की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी मंगलवार सुबह की गई।
ये भी पढ़ें जम्मू और कश्मीर के लिए 1350 करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सिंह तथा अन्य के खिलाफ देश में कथित आतंकवादी गतिविधियों के मामले में जुलाई में आरोप-पत्र दायर किया था।