नागपुर में नितिन गडकरी का ऐलान – “एक दिन भारत अखंड बनेगा”

नागपुर में आयोजित अखंड भारत संकल्प दिन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा अप्राकृतिक था और एक दिन हमारा देश फिर से अखंड बनेगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रनिर्माण समिति द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 10,000 स्कूली बच्चों और नागरिकों ने वंदे मातरम गाकर एकता का संकल्प लिया।
बंटवारा – पीड़ादायक त्रासदी
गडकरी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को आज़ादी के साथ ही देश का विभाजन हुआ, जिसने लाखों लोगों के जीवन में दर्द और विस्थापन लाया। उन्होंने इसे “अप्राकृतिक और अनैसर्गिक” बताया और विश्वास जताया कि एक दिन भारत और उसके सभी हिस्से फिर से एक हो जाएंगे।
विश्वगुरु बनने का सपना
अपने संबोधन में गडकरी ने कहा, “वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्वगुरु बनेगा। हम कहते हैं – विश्व का कल्याण हो, और हम सब मिलकर अखंड भारत का सपना साकार करेंगे।”
ऑपरेशन सिंदूर और बदलते युद्ध के तरीके
गडकरी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि अब युद्ध के तरीके बदल चुके हैं – टैंकों की जगह ड्रोन, मिसाइल और हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है।
सड़क सुरक्षा पर चिंता
कार्यक्रम में गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि हर साल देश में करीब 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें 1.80 लाख लोगों की मौत हो जाती है। 18 से 34 वर्ष के युवाओं में करीब 66% मौतें सड़क हादसों में होती हैं, जिसे रोकना सरकार की प्राथमिकता है।
अखंड भारत संकल्प दिन का महत्व
यह दिन 1947 से पहले के भारत की संकल्पना को याद करते हुए मनाया जाता है। नागपुर समेत पूरे देश में इस अवसर पर रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रभक्ति गीतों का आयोजन किया गया।