छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर : सीएम को भेंट में मिली छत्तीसगढ़ी व्यंजन से सजी थाली

रायपुर : हरित तालिका (तीजा) और हरेली पर्व में राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाने के बाद आज रायपुर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने जनचौपाल कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन से सजी एक थाली भी मुख्यमंत्री को भेंट की। इस अवसर पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक कुलदीप जुनेजा आदि उपस्थित थे।