
रायपुर। राजधानी रायपुर में थाना सिविल लाइन पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार जब्त किया गया है। आरोपी दुर्गा मंदिर चौक कटोरा तालाब के पास खुलेआम हथियार लहरा रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी अमन निहाल (19 वर्ष) दुर्गा मंदिर चौक कटोरा तालाब का रहने वाला है। आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहरा कर लोगों को डराते धमकाते समय पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।