SUV खरीदना चाहते हैं, तो यहां मिलेगी 3 लाख तक की छूट

नई दिल्ली.(Fourth Eye News) पावरफुल एसयूवी खरीदेने की योजना बना रहे लोगों के लिए देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी तीन लाख रुपए तक की छूट दे रही है. और अगर आप भीSUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. अगर आप भी कंपनी के इस शानदार ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास 29 फरवरी, 2020 तक का वक्त है. वहीं यह ऑफर लिमिटेड स्टॉक पर ही उपलब्ध हैं.
किस कार पर कितनी छूट ?
Mahindra XUV300: महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार XUV300 पर 79,500 रुपये तक की छूट मिल रही है. लुक और फीचर्स के मामले में एक्सयूवी300 एक बेहतरीन कार है. इस कार पर आपको 35 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4,500 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है.
Mahindra Marazzo: महिंद्रा की इस कार पर आपको 1.66 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. माराजो एक परफेक्ट एमपीवी का रोल प्ले करती है. मार्केट में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी की अर्टिगा से होती है. माराजो पर एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट बोनस के अलावा 1.34 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है.
Mahindra XUV500 : इस दमदार एसयूवी पर कंपनी 1.04 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. XUV500 महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. इस 7-सीटर एसयूवी को पिछले कुछ समय से किआ सेल्टॉस और एमजी हेक्टर से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है.
Mahindra Scorpio: महिंद्रा की एक और सबसे लोकप्रिय एसयूवी Scorpio पर कंपनी 79,400 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है. स्कॉर्पियो पर आपको 44 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 30 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर और पांच हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है.
Mahindra Alturas G4: कंपनी की इस प्रीमियम एसयूवी पर सबसे ज्यादा 3.05 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. महिंद्रा डीलर्स Alturas G4 पर एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कैश डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स दे रहे हैं.
Bolero Power+: महिंद्रा की बोलेरो पावर प्लस पर कंपनी 27,100 रुपये तक की छूट दे रही है. बोलेरो को लॉन्च हुए काफी समय हो चुका है. लेकिन आज भी ये कार देश के दूरदराज इलाकों की सबसे पसंदीदा गाड़ी है और कठिन रास्तों पर भी आसानी से चलने में सक्षम है.