“उत्तर कोरिया की मिसाइलें फिर आसमान में, एशिया जंग के मुहाने पर?”

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागकर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। यह परीक्षण ऐसे समय हुआ है जब दक्षिण कोरिया का नेतृत्व चीन के दौरे की तैयारी कर रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम सीधा राजनीतिक संदेश है।
उत्तर कोरिया के नेता Kim Jong Un पहले भी इस तरह के परीक्षणों के जरिए अमेरिका और उसके सहयोगियों पर दबाव बनाते रहे हैं। इस बार मिसाइलें समुद्र में गिरीं, लेकिन जापान और दक्षिण कोरिया ने हाई अलर्ट जारी कर दिया।
अमेरिका ने इस कदम को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है। वहीं चीन ने संयम बरतने की अपील की है, ताकि क्षेत्रीय तनाव युद्ध में न बदले।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरियाई प्रायद्वीप में किसी भी तरह की चूक वैश्विक टकराव को जन्म दे सकती है। परमाणु हथियारों की मौजूदगी इस संकट को और खतरनाक बना देती है।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र आज भी दुनिया के सबसे अस्थिर इलाकों में से एक बना हुआ है।


