गरियाबंदछत्तीसगढ़

गरियाबंद : संकल्प शिविर में पहुंचेंगे प्रदेश प्रभारी पुनिया

गरियाबंद : बिंद्रानवागढ़ कार्यकर्ताओं आवश्यक बैठक आज कांग्रेस भवन में आयोजित की गई थी जहां सम्पर्क शिविर को लेकर प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया की अध्यक्षता में होने वाली संकल्प शिविर की रूपरेखा तैयार की गई है इस अवसर पर गरियाबंद जिले के प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केन्द्रीय बोर्ड के मेंबर राजेंद्र तिवारी आज गरियाबंद पहुंचे हुए थे इस अवसर चर्चा करते हुए कहा सी डी कांड में लगभग ये बातें सामने आ गई है कि यह किसके इशारे पर और किस उद्देश्य से बनाया गया है कुछ दिन में वे नाम भी अब सामने आ जायेगे हमारे प्रदेश अध्यक्ष को मोहरा बनाने की कोशिश किया गया था आज महंगाई अपने चरम सीमा पर है स्थितियां यह हो गई है कि लोग को अपना वाहन घरों में खड़ा करना पसंद कर रहे हैं 2014 के हमारे शासन में पेट्रोल 68 रुपया लीटर था जबकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कुरू डायल 118 था और आज कूरू डायल 82 है तो फिर इतना अधिक रेट होने का क्या मतलब है

कांग्रेस भवन में आयोजित

जानबूझकर ऐसा रेट बढ़ाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी ने कहा था 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिलाएंगे कितने लोगों को रोजगार मिला या आप स्वयं देख रहे हैं हमारे कांग्रेस के शासन में बेरोजगारी का प्रतिशत 3.27 था और आज 6.41 हो गया है यह सारी नोटबंदी के बाद हुआ है जिसमें 80लाख लोग बेरोजगार हो गए जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया श्री तिवारीआगे कहते हैं कि 14 अप्रैल को राहुल गांधी जी के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी राजीम और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे उन्हें प्रशिक्षित करेंगे इस अवसर पर प्रदेश के अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे आसन चुनाव को देखते हुए यह काफी महत्वपूर्ण होगा श्री पुनिया सबसे पहले बिंद्रा नवागढ़ के मैनपुर में बैठक लेंगे जिसके बाद राजीम विधानसभा में उन्होंने आगे कहा कि भाजापा जनविरोधी नीतियों के चलते लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और नाराजगी बनी हुई है

80लाख लोग बेरोजगार

जिसका परिणाम इस चुनाव में स्पष्ट नजर आएगा सरकार आम जनों की उपेक्षा कर रही है आदिवासी व अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़े वर्ग इससे काफी प्रताडि़त है इस बार आमजन अपना अपमान का बदला लेगी भाजपा की सरकार को चुनाव में सबक सिखाएगी विकास यात्रा को लेकर वे कहते हैं सरकारी खर्च पर विकास यात्राऔर सरकारी अधिकारियों के भीड़ जुटाने से विकास नही होगा जनता सब समझ रही है सिर्फ यात्राओं में आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं इससे जनता को कोई फर्क पडऩे वाला नहीं है सुपेबेड़ा का जिक्र करते हुए कहते हैं यह कैसी सरकार है जो 65 लोगों की जिंदगी खत्म होने के बाद भी अभी तक जागी नहीं है लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रही है इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा सरकार का काम ही होता है शुद्ध पेयजल आवागमन व मूलभूत सुविधाएं आम नागरिकों को उपलब्ध कराना किंतु यहाँ यह बिल्कुल देखने को नहीं मिलता शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है प्रदेश के अंतिम पायदान पर जहां इच्छा खड़ा है

भीड़ जुटाने से विकास नही होगा

भर पुर कमी हैआज यह जिला नक्सलवाद के चपेट में है कभी या जिला शांत रहा है दरअसल सरकार कामों में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है सिर्फ भ्रष्टाचार मे जुटी है भ्रष्टाचार व्यापक रूप से फैल रहा है जंगलों की कटाई अंधाधुंध हो रही है पहले 44त्न वनाच्छादित छत्तीसगढ़ था आज एक 41त्न हो गया है सिर्फ इसका एक ही कारण है कि सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है भ्रष्टाचार इस हद तक समा गया है कि बिना पैसे के लेनदेन के कोई काम नहीं हो पा रहा है किसान भी काफी परेशान है सरकार ने चुनाव के समय घोषणा किया था कि किसानों की लागत का डेढ़ गुना उन्हें मूल्य दिया जाएगा आज स्थिति यह हो गई है कि किसानों को अपना उत्पादन सडक़ों पर फेकना पड़ रहा है कोई खरीदार नहीं है लागत वसूल नहीं हो पा रहा है हम यह विश्वास दिलाते हमारी जब सरकार आएगी तो यह स्थिति नहीं होगी हम किसानों को देड से ज्यादा मूल्य उपलब्ध कराएंगे और उनके उत्पादन को खरीदेंगे सीडी कांड को लेकर वे कहते हैं

जंगलों की कटाई अंधाधुंध हो रही है

कि सीबीआई के के सामने अब चेहरा स्पष्ट हो गया है यह किसके इशारे पर और किस उद्देश्य किया गया था कुछ ही दिनों में वे चेहरे बेनकाब हो जाएंगे हमारे अध्यक्ष पर जानबूझकर दबाव डालने की नियत से उसको इस प्रकरण में घसीटा गया है जो की पूरी तरह से गलत है उन्हें जमीन के मामले में भी घसीटा गया जो कि न्यायालय ने ही स्पष्ट कर दिया था कि वे इस प्रकरण में नहीं है उसके बाद भी उनका नाम शामिल किया गया अश्लील सीडी कांड में भी उन्हें उलझाने का प्रयास किया गया। यह विकास यात्रा ना होकर विनाश यात्रा है और सरकार अब अपने अंतिम दिनों की गिनती प्रारंभ कर दी है ।यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस में मतभेद काफी हैं तो वह कहते हैं हम लोगों ने अपने सारे मतभेद को दफन कर दिया है सिर्फ अब एक ही काम है इस सरकार को उखाड़ फेंकना एकजुट होकर राहुल जी के निर्देश पर हम सारे लोग मिलकर काम कर रहे हैं और यह निश्चित है इस बार कांग्रेस की सरकार आएगी यह पूछे जाने पर कि राहुल जी ने कहा है कि वह सत्ता में आए तो किसानों के सारे कर्ज माफ कर देंगे तो वह कहते हैं निश्चित रूप से राहुल जी को पूर्व अनुभव है

प्रकरण में घसीटा गया है

कि के मनमोहन सिंह के समय 82 हजार करोड़ का कर्ज किसानों का माफ किया गया था हम किसानों को दो तरह से राहत देंगे जहां जहां उनके उपज का डेढ़ गुना में खरीदी करेंगे वही सभी के धान खरीदी जाएंगे और सभी को बोनस दिया जाएगा किसी भी किसान को वापस नहीं लौटाया जाए नहीं हम ऐसी स्थिति नहीं आने देंगे कि किसानों को आत्महत्या करना पड़े ।पार्टी प्रत्याशी के चयन पर वह कहते हैं राहुल गांधी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अब पार्टी प्रत्याशी ऊपर से नहीं सिधे कार्यकर्ताओं से ही प्रत्याशी तय किए जाएंगे उन कार्यकर्ताओं के साथ वह स्वयं भी होंगे और वह स्वयं चर्चा कर प्रत्याशी तय करेंगे पूरानी परंपरा को राहुल गांधी ने खत्म करने की बात कही है राजिम और बिंदानवगढ विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति पर चर्चा करने पर वह कहते हैं

राजीम सुंदर है और कांग्रेस यहां मजबूत है बिंन्दानवागढ मे महनत करना पड़ेगा और वहां के कार्यकर्ता काफी सक्रिय हैं बस जरूरत है तो उन्हें मोटिवेट कर आगे बढ़ाने का और यह कार्य बड़ी तेजी से जारी है कार्यकर्ता स्वयं सक्रिय होकर अपना कार्य प्रारंभ कर दिए हैं और उस पर 14 जून को प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया पहुंचकर कार्यकर्ताओं से सीधे मुखातिब होंगे एक बात मैं और यह कहना चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ता बहुत सक्रिय हैं जरूरत है तो उन्हें आगे बढाने की वे सब देख रहे है और वह दुखी भी है अब समय आ गया है कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाए रमन सिंह सरकार के प्रतिलोगो मे नाराजगी बहुत है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button