रायपुर। मशहूर कॉमेडियन फ़िल्म निर्माता महमूद का जन्म 29 सितंबर, 1932 को हुआ था ।महमूद ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने हास्य के विभिन्न रंगों को बिखेर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। महमूद को 1963 में आई फिल्म दिल तेरा दीवाना के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन्हें कई फिल्मों ‘प्यार किए जा’, ‘वारिस’, ‘पारस’ और ‘वरदान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया।महमूद एक समय मे फिल्मो की गारंटी का नाम बन गए थे।महमूद ने फिल्मो में हर तरह का किरदार निभाया। फ़िल्म गुमनाम में हैदराबादी नौकर और उनपर फिल्माया गया गीत हम काले है तो क्या हुआ दिलवाले है आज भी लोगो को हंसने पर मजबूर कर देता है।फ़िल्म कुंवारा बाप में उनके शानदार अभिनय ने ये साबित कर दिया था वे हंसाना ही नही रुलाना भी जानते है।
Please comment