देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

अब हर खरीदारी में राहत! सरकार का ‘सुपर GST गिफ्ट’ 22 सितंबर से लागू

देशभर के आम लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! सरकार ने महंगाई से जूझते नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है — ‘सुपर GST रिफॉर्म’। अब ना सिर्फ ज़रूरी चीज़ें, बल्कि बड़ी खरीदारी भी होगी आपकी जेब के अंदर!

22 सितंबर से क्या-क्या होगा सस्ता?

अब सिर्फ 2 GST स्लैब:
✅ 5% और 18%,
❌ 12% और 28% खत्म!

कई प्रोडक्ट्स को 12% और 28% से घटाकर 5% और 18% में ला दिया गया है।

कई ज़रूरी वस्तुएं अब पूरी तरह GST फ्री (0%) हो गई हैं!

फूड आइटम्स पर अब 0% GST!

पनीर और छेना (प्री-पैकेज्ड)

UHT दूध

पिज्जा ब्रेड

रोटी, खाखरा, परांठा, कुलचा
अब इन पर कोई टैक्स नहीं — सिर्फ स्वाद और बचत!

हेल्थ सेक्टर में राहत की सांस

व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा — अब 0% GST

33 जीवन रक्षक दवाएं — अब 0% GST

मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन — अब 0% GST

सरकार का साफ संदेश: स्वास्थ्य ज़रूरी है, टैक्स नहीं!

स्टूडेंट्स के लिए भी राहत

नोटबुक, कॉपी, पेंसिल, इरेज़र, क्रेयॉन, शार्पनर — सब अब 0% GST
अब शिक्षा से टैक्स हटा, बच्चों की पढ़ाई में सीधी बचत!

बड़ी खरीदारी? अब सही समय है!

AC, टीवी, कार-बाइक जैसे इलेक्ट्रॉनिक और महंगे सामान अब होंगे सस्ते
क्योंकि 28% स्लैब हटाकर अब ये 18% GST में!

क्यों किया गया ये बदलाव?

आम आदमी को सीधी राहत देने के लिए

व्यापार को बढ़ावा देने के लिए

ज़रूरी चीज़ों को और किफायती बनाने के लिए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बदलाव का सीधा फायदा आपके बजट को होगा।

22 सितंबर के बाद खरीदारी करें समझदारी से!

जो चीज़ें अब 0% GST पर हैं, उन्हें जानें और स्मार्ट शॉपिंग करें। ये समय है बचत का, सस्ती खरीद का और खुशियों का!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button