मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
मध्यप्रदेश में अब मार्च में नहीं, मई में होंगे शराब की दुकानों के नए ठेके

ग्वालियर : मध्यप्रदेश में वर्ष 2021-22 के लिए शराब ठेके इस बार मार्च में नहीं होंगे। इसका कारण यह है कि 15 जिलों में वर्तमान ठेकों की अवधि 31 मार्च को पूरी हो रही है। जबकि बाकी 37 जिलों के ठेकों की अवधि 31 मई को खत्म होगी। प्रदेश के आबकारी ठेकों के मामले में यह स्थिति पहली बार बनी है।
इसके चलते आबकारी विभाग सभी जिलों में वर्तमान ठेकों को 31 मई तक चलाए जाने की तैयारी कर रहा है, ताकि नए ठेकों की सुपुर्दगी की प्रक्रिया 1 जून से शुरू की जा सके। इसके लिए 45 जिलों के शराब ठेकेदारों ने 31 मई तक ठेका संचालित करने की सहमति दे दी है। बता दें कि अब तक आबकारी विभाग हर साल एक अप्रैल से शराब की दुकानें ठेकेदारों के सुपुर्द करता रहा है।