छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
अब राजनांदगांव सीट से ‘दांव’ पर है डॉ. रमन सिंह की साख

- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए तीन सीटों पर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान होगा.
- कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव सीट में दूसरे चरण की वोटिंग होगी.
- लेकिन यहां सबसे ज्यादा चर्चा हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव की है जहां से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की टिकट काटकर पार्टी ने नए चेहर संतोष पाण्डेय को उम्मीद्वार बनाया है.
- भाजपा के संतोष पाण्डेय के खिलाफ कांग्रेस के भोलाराम साहू मैदान में है.
- अब राजनांदगांव सीट पर डॉ. रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक सिंह का ही दबदबा था लेकिन नए चेहरा होने की वजह से संतोष पाण्डेय को लेकर लोगों असमंजस की स्थित में दिखाई दे रहे है.
- बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की कुल 8 सीटें आती है जिनमें पंडरिया, कवर्धा, राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खुज्जी और मोहला-मानपुर शामिल है.
ये भी पढ़ें: https://4rtheyenews.com/at-the-end-of-the-campaign-rally/
- हाल ही में हुए विधानसभा में 8 में से 6 सीट कांग्रेस के पास चली गई है, 1 सीट जोगी कांग्रेस और केवल 1 सीट बीजेपी के पास है.
- अब लोकसभा में बेटे की टिकट कटने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री का गृह जिला होने की वजह से राजनांदगांव सीट से डॉ. रमन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
- इसलिए संतोष पाण्डेय के प्रचार में डॉ. रमन सिंह खुद मैदान में है.
- मधूसूदन यादव बीजेपी 437721 52.7%
देवव्रत सिंह कांग्रेस 318647 38.36% - इधर बीजेपी इस बात से साफ इंकार कर रही है कि किसी भी नेता की साख किसी सीट में जीत हार से जु़ड़ी हुई है.
- बीजेपी प्रवक्ता संजाय श्रीवास्तव का कहना है कि कोई भी चुनाव संयुक्त रूप से लड़ती है. बीजेपी में कोई बड़ा छोटा नहीं है.
- सभी की साख यहां महत्वपूर्ण है. हरके चुनाव में हमारी साखे के लिए साख की बात उनके लिए है जो इस बात राजनीति करते है.
- वहीं कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी का कहना है कि वैसे ही राजनांदगांव लोकसभा में आने वाली ज्यादातर विधानसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में है. ऐसे में कांग्रेस अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है.